27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखा टैलेंट

कांके स्थित विश्वा सभागार स्थित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची/कांके जल संसाधन मत्रालय (भारत सरकार) व केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राज्य यूनिट रांची के तत्वावधान में बुधवार को कांके स्थित विश्वा सभागार स्थित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें बच्चों ने भविष्य को ध्यान में रखकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता […]

कांके स्थित विश्वा सभागार स्थित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची/कांके जल संसाधन मत्रालय (भारत सरकार) व केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राज्य यूनिट रांची के तत्वावधान में बुधवार को कांके स्थित विश्वा सभागार स्थित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें बच्चों ने भविष्य को ध्यान में रखकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने को लेकर पेंटिंग कर अपनी कलाकृति उकेरी. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता विभाग के रामविलास सिन्हा ने कहा कि पानी की उपयोगिता बहुत है. जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. राज्य में पेयजल की स्थिति से निपटने के लिए छोटे-छोटे प्रयास कर जल संचय किया जा सकता है. बच्चे दिनचर्या के प्रयोग में स्वयं पानी को बचाने और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश करें. कार्यक्रम को मनीवन्नान और एसएन सिन्हा ने भी संबोधित किया. जमशेदपुर की प्रभा प्रथम प्रथम श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर (जमशेदपुर) की श्रीति प्रभा, द्वितीय ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना के अभ्यम राठौर, तृतीय एसएस डीएवी जामताड़ा के विकास हांसदा रहे. जज के रूप में गौतम बख्शी, शंभुनाथ चौधरी, रश्मि शरण और तपन कुमार दास मौजूद थे. तीनों सफल विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेंगे. यह चित्रांकन प्रतियोगिता तीन स्तरीय आयोजित हुई. इसमें राज्यभर के 108 सरकारी और निजी विद्यालयों के 31953 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के एसएन सिन्हा, टीबीएन सिंह, के रमेश रेड्डी, अनिता कुजूर, सुनील टोप्पो, के लक्ष्मी नारायण, सदानंद सिंह यादव आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें