रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के मेरिट लिस्ट में झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी पिछड़ जायेंगे. मेरिट लिस्ट में मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंक जोड़े जायेंगे. बिहार व झारखंड बोर्ड से मैट्रिक व इंटर पास परीक्षार्थियों का कहना है कि पहले के मैट्रिक व इंटर में सीबीएसइ पैटर्न लागू नहीं था. इस कारण पहले 60 फीसदी अंक लाना भी मुश्किल था.
अब परीक्षा व मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव किया गया है, ऐसे में विद्यार्थियों को 90 फीसदी अंक तक प्राप्त हो रहे हैं. अंक के मामले में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के विद्यार्थी से भी झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी पिछड़ जायेंगे. विद्यार्थियों का कहना है कि इंटर में सरकारी कॉलेजों में नामांकन में भी झारखंड बोर्ड से मैट्रिक पास विद्यार्थियों को अंक में सीबीएसइ बोर्ड से पास विद्यार्थियों की तुलना में वेटेज दिया जाता था.
स्नातक तक का जुड़ेगा अंक
इंटर प्रशिक्षित शिक्षक के लिए शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर व शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को तीन से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. इस गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा.
वहीं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के उपरांत प्राप्त योगफल को चार से भाग देने पर प्राप्त प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. इसमें अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा.