फोटो 25 एस आई एण बानो 1, जनसंपर्क अभियान में शामिल झापा कार्यकर्ता.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा विस क्षेत्र के झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया गया. प्रचार-प्रसार विरेंद्र तिवारी व दीपु पंडा के नेतृत्व में एडेगा, लचरागढ़, डुमरटोली, नोरोडेगा, कोबंाकेरा, मोरहा टोली, करंज टोली, नवाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर एनोस एक्का को फल भरा टोकरी छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की गयी. मौके पर जिला युवा अध्यक्ष अभिजित कुमार, अमित रंजन, राजेश साव, राजु साव, राजेंद सोनी, कुलन सुरीन, राजु सिंह, राजु ओहदार, नुतन सुरीन, उषा बुढ़, सिलाभानुस लुगून, जिनिद सुरीन, बंसती सुरीन आदि शामिल थे. कंघी छाप में वोट देकर विजयी बनायेंबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा विस क्षेत्र के झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी माधुर सोरेंग ने कोबांकेरा, लचरागढ़, मोरहा टोली आदि क्षेत्रों में जनसपंर्क अभियान चलाया. मौके पर लोगों को कोलेबिरा विस क्षेत्र से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी माधुरी सोरेंग को कंघी छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.58 लाभुकों खाता खोला बानो (सिमडेगा). प्रखंड के बड़ाकाडुइल पंचायत भवन स्टेट बैंक के तत्वावधान में शिविर लगा कर मनरेगा 58 लाभुकों खाता खोला गया. इस अवसर पर स्टेट बैंक के बानो शाखा प्रबंधक क्लेमेंट टोप्पो, पंचायत सेवक मनसिद्ध समद, बीपीओ मो रहमान रोजगार सेवक ज्योति मेरी सोरेन आदि उपस्थित थे.
::::: जनसंपर्क अभियान चलाया
फोटो 25 एस आई एण बानो 1, जनसंपर्क अभियान में शामिल झापा कार्यकर्ता.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा विस क्षेत्र के झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया गया. प्रचार-प्रसार विरेंद्र तिवारी व दीपु पंडा के नेतृत्व में एडेगा, लचरागढ़, डुमरटोली, नोरोडेगा, कोबंाकेरा, मोरहा टोली, करंज टोली, नवाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement