28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी रास्ता तय कर बूथ तक पहुंचे मतदाता

फोटो-नेट से नौडीहा(पलामू). नौडीहा प्रखंड में 57 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में लगे हुए थे. दोपहर दो बजे तक मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. अति उग्रवाद प्रभावित इलाका ललगडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर […]

फोटो-नेट से नौडीहा(पलामू). नौडीहा प्रखंड में 57 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में लगे हुए थे. दोपहर दो बजे तक मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. अति उग्रवाद प्रभावित इलाका ललगडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. इस भवन में बूथ संख्या 128,131 व 134 मतदान केंद्र बनाया गया था. इस मतदान केंद्र पर ललगडा के अलावा कउवल व सहियार के ग्रामीण मतदान करने पहुंचे थे. मतदान केंद्र से साहियार की दूरी छह व कउवल की दूरी 12 किलोमीटर है. दुर्गम व पहाड़ी रास्ता तय कर सैकड़ों मतदाता मतदान करने पहुंचे थे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बीडीओ राजेश एक्का व थाना प्रभारी रामअनूप महतो ने मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.साइकिल के सहारे बूथ पहंुची एतवरियानौडीहा थाना क्षेत्र के साहियार की 80 वर्षीय एतवरिया देवी छह किलोमीटर दुर्गम व पहाड़ी रास्ता तय कर ललगडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची थी. उसका पुत्र राजू सिंह साइकिल पर बैठा कर किसी तरह मतदान केंद्र लाया था. एतवरिया देवी ने बताया कि चुनाव में कोई जीतो या हारो, उससे मतलब नइखे,वोट देवे ला हमर अधिकार बा एह खातिर वोट देवे आइल ही. पता नहीं अगिला बार वोट देवे पारब या न, एह से किसी तरह वोट देवे पहुंचली. उसने बताया कि उसे वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें