रांची: भाजपा से निलंबित विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को पार्टी बचाने में जुटी है. अनुसूचित जाति मोरचा की पदाधिकारी सीमा राय के साथ संबंधों को लेकर हुए विवाद में बैद्यनाथ राम को लेकर पार्टी की किरकिरी हुई थी.
पार्टी ने मीडिया में खबरें आने के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी बनायी. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया था. दो महीने गुजर गये. न तो कमेटी की रिपोर्ट आयी और ना ही इस प्रकरण में पार्टी ने कोई फैसला लिया. पिछले दिनों धनबाद में हुई पार्टी कार्यसमिति में भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार विधायक को कार्रवाई से बचाने के लिए पार्टी नेताओं की एक लॉबी लगी है. आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी इस विवाद को हवा देने के पक्ष में नहीं है. पूरे मामले पर लीपापोती की तैयारी कर ली गयी है.