31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों को बनाया बंधक

बेड़ो: पुरियो पंचायत में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने पुरियो पंचायत सचिवालय के कमरे में मुखिया कुबा पाहन सहित पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य विश्वनाथ भगत, ग्राम प्रधान जयराम उरांव, संपत्ति देवी, तरशिला एक्का, जल सहिया नीलम गिरी व वार्ड सदस्य सुनीता देवी को […]

बेड़ो: पुरियो पंचायत में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने पुरियो पंचायत सचिवालय के कमरे में मुखिया कुबा पाहन सहित पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य विश्वनाथ भगत, ग्राम प्रधान जयराम उरांव, संपत्ति देवी, तरशिला एक्का, जल सहिया नीलम गिरी व वार्ड सदस्य सुनीता देवी को बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.

ग्रामीणों ने इनके विरुद्ध नारे भी लगाये. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत चुनाव हुए इतने दिन बीत गये, लेकिन पुरियो पंचायत में विकास के कोई काम नहीं हो रहे हैं. सिर्फ उन्हीं कामों पर ध्यान दिया जाता है, जिनमें इनका स्वार्थ छिपा होता है.

इधर, पंचायत के नीरज कुजूर, आनंद साहू, संजय कच्छप, सुखलाल तिर्की, सुनील उरांव, अनिता टोप्पो व एतवारी उरांव ने ग्रामीणों से बातचीत की. इसके बाद कार्यालय का ताला खोल दिया गया. अपराह्न् करीब एक बजे से 2:30 बजे तक मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के कब्जे में रहे. इसी बीच ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से फोन पर बातचीत की. सीओ ने ग्रामसभा द्वारा पारित योजनाओं के क्रियान्वयन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें