रांची: पासपोर्ट के लिए आवेदन करनेवाले अब ऑन लाइन शुल्क जमा कर सकेंगे. पहले पासपोर्ट ऑफिस में जा कर शुल्क जमा करना पड़ता था. यह सुविधा 28 जून से लागू होगी. आवेदक यह राशि क्रेडिट/डेविड कार्ड (मास्टर और विजा) या इंटरनेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं.
पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि नयी व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. उन्होंने बताया कि रांची में ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने का कार्य पिछले वर्ष से ही शुरू किया गया है. कम समय में इस अनुपात में पासपोर्ट निर्गत करना रांची पासपोर्ट ऑफिस के लिए गर्व की बात है. इस वर्ष एक लाख से अधिक पासपोर्ट निर्गत करने का लक्ष्य रखा गया है.
रांची पासपोर्ट ऑफिस पुरस्कृत
इधर, पासपोर्ट ऑफिस, रांची को जी ग्रेड में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट ऑफिस के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि यह पुरस्कार दिल्ली में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रदान किया. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष पासपोर्ट सेवा दिवस पर दिया जाता है. पुरस्कार को तीन ग्रेडों में बांटा गया है. ए ग्रेड में प्रत्येक वर्ष 2.5 लाख से अधिक पासपोर्ट निर्गत किये जाते हैं. बी ग्रेड में एक से 2.5 लाख के बीच पासपोर्ट निर्गत किये जाते हैं और सी ग्रेड में एक लाख से नीचे पासपोर्ट निर्गत करनेवाले ऑफिस को पुरस्कृत किया जाता है.