रांची विवि के एमबीए डिपार्टमेंट में फ्रेशर पार्टी फोटो……..राज वर्मा…….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेवा श्री गणेशा….गाने में दीपिका व अर्चना के वेलकम सांग पर किये डांस के साथ फ्रेशर कम फेयरवेल पार्टी की शुरुआत रांची विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट में हुई. शनिवार को मोरहाबादी स्थित एमबीए डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को उमंग 2014 नाम दिया गया था. इसकी दिन के 11 बजे से हुई. कार्यक्रम की शुरुआत डिपार्टमेंट हेड एसके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अतिथि के तौर पर एडी वाधवा व सीसीएल पर्सनल के एके मिश्रा उपस्थित थे. मंच का संचालन सोमू व अविनाश राजा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन ग्रुप डिजास्टर द्वारा किया गया था. इसमें आकाश, राजकुमार, प्रवीण, विवेक, कुमार आकाश, सुधीर, उज्ज्वल, अनिश, विसेंट तिर्की और अभिषेक की भूमिका मुख्य रही. ………………….. सौरभ ग्रुप ने मन मोहाकार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड के गानों में डांस के साथ हुई. सौरभ व उनके ग्रुप ने काफी प्रभावशाली प्रस्तुति दी. इनके ग्रुप ने हिंदी फिल्मों के गानों के सिक्वेंस में डांस प्रस्तुत की. निकिता रेशमा के डांस ने समा बांधाविभाग की छात्रा निकीता व रेशमा द्वारा मनवा लागे गाने में किये डांस से छात्रों को झूमने पर विवश कर दिया. इनकी प्रस्तुति ने समा बांध दिया. वहीं अनामिका के द्वारा गाये गाने मैं तैनू समझावां कि……. को काफी सराहना मिली. डीजे बैंड पर झूमे स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स ने खुद के तैयार डीजे पर खूब मस्ती की. मल्टी व रिमिक्स गानों पर खूब झूमे. इस बीच गेम व क्विज का भी आयोजन किया गया.
BREAKING NEWS
मनावा लागे… पर खूब झूमे स्टूडेंट्स
रांची विवि के एमबीए डिपार्टमेंट में फ्रेशर पार्टी फोटो……..राज वर्मा…….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेवा श्री गणेशा….गाने में दीपिका व अर्चना के वेलकम सांग पर किये डांस के साथ फ्रेशर कम फेयरवेल पार्टी की शुरुआत रांची विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट में हुई. शनिवार को मोरहाबादी स्थित एमबीए डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement