तसवीर ट्रैक पर हैरांची: रांची कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में बताया गया. यह कोर्स नेशनल यूनिवर्सिटिज स्टूडेंट्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शुरू किया जा रहा है. यह ग्रेजुएट कर रहे विद्यार्थियों के लिए है. कार्यक्रम का उदघाटन रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने किया. डॉ मेहता ने कहा कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को शामिल होना चाहिए. यह सही है कि समय ज्यादा देना पड़ेगा, लेकिन भविष्य को संवारने में काफी मदद मिलेगी. विश्वरूप मुखर्जी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि रांची कॉलेज को एक्सलेंस का खिताब मिला है. यह कोर्स कॉलेज को और आगे तक ले जायेगा. एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर पीके झा ने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क है. यह तीन साल का है. इसमें एक साल का फाउंडेशन कोर्स भी है. मौके पर एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर पीके झा, टीस के प्रोग्राम ऑफिशियल अविनाश कुमार, एनके मेहता आदि उपस्थित थे. इस दौरान मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों राहुल भट्टाचार्जी, प्रीतेश मिश्रा, प्रितीका यादव व सावित्री ने कोर्स को लेकर अपने अनुभव बताये.
स्किल डेवलपमेंट कोर्स की मिली जानकारी
तसवीर ट्रैक पर हैरांची: रांची कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में बताया गया. यह कोर्स नेशनल यूनिवर्सिटिज स्टूडेंट्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शुरू किया जा रहा है. यह ग्रेजुएट कर रहे विद्यार्थियों के लिए है. कार्यक्रम का उदघाटन रांची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement