रांची: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 30 जून 2013 को किया जा रहा है. रांची विवि टेस्ट सेंटर पर इस वर्ष 13 हजार 608 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. विवि द्वारा सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
रांची कॉलेज से इस वर्ष परीक्षा केंद्र हटा लिया गया है. सात परीक्षा केंद्र में रांची वीमेंस कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन, इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बेसिक साइंस पार्ट वन तथा बेसिक साइंस पार्ट टू शामिल हैं. परीक्षा संचालन के लिए यूजीसी ने डॉ अजीत कुमार सहाय को संयोजक नियुक्त किया है. यूजीसी ने परीक्षा की देखरेख के लिए नौ ऑब्जर्वर की सूची विवि को उपलब्ध करायी है, जिसमें पांच ऑब्जर्वर आयेंगे.
इसके अलावा विवि द्वारा स्थानीय स्तर पर भी ऑब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे. इस परीक्षा में इतिहास विषय में 2126 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जो सबसे अधिक है. इसी प्रकार अर्थशास्त्र विषय में 1136 विद्यार्थी, राजनीतिशास्त्र विषय में एक हजार विद्यार्थी, हिंदी में 1036 विद्यार्थी, टीआरएल में 794 विद्यार्थी, मैनेजमेंट में इस बार 648 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. रांची वीमेंस कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्राचार्य बनाये गये हैं, जबकि बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन के केंद्राधीक्षक अशोक कुमार सिंह, इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक एसके सिंह, बेसिक साइंस पार्ट वन के केंद्राधीक्षक डॉ अशोक चौधरी व पार्ट टू के केंद्राधीक्षक डॉ जयंती अशोक बनाये गये हैं.