एजेंसियां, न्यू यॉर्क प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने भारत के मंगलयान को 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की सूची में शामिल किया है. पत्रिका ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इसे एक ऐसी उपलब्धि बताया है, जो भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में पांव पसारने का मौका प्रदान करेगी. टाइम ने भारत के मंगलयान को द सुपरमार्ट स्पेसक्र ाफ्ट की संज्ञा दी है. पत्रिका ने कहा, ‘कोई भी मंगल ग्रह पर पहली कोशिश में नहीं पहुंचा. अमेरिका नहीं कर सका, रूस नहीं कर पाया और न ही यूरोपीय देश कर पाये, लेकिन 24 सितंबर को भारत ने ये कर दिखाया.’ साथ ही कहा कि ऐसा तब हुआ, जब मंगलयान मार्स की कक्षा में प्रवेश कर गया, ये एक ऐसी उपलब्धि जो कोई अन्य एशियाई देश हासिल नहीं कर पाया. टाइम पत्रिका ने मंगलयान को 2014 के 25 सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की सूची शामिल किया है, जो दुनिया को बेहतर, सुंदर और आनंददायक बनानेवाले हों. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा तैयार मंगलयान पर 7.4 करोड़ डॉलर की लागत आयी थी, जो अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ग्रैविटी पर आये खर्च से कम है.सूची में यह भीइस सूची में दो भारतीयों के निजी आविष्कार भी शामिल हैं. वन पर्यावरणविद नलिनी नादकर्णी ने ओरेगन में स्नेक रिवर सुधार संस्थान के साथ ब्लू रूम तैयार किया, जो अलग-थलग रखे जाने वाले कैदियों के लिए है, जिन्हें दिन में 23 घंटे दीवारों के अलावा कुछ और देखने को नहीं मिलता है. लॉकहीड मार्टिन की ओर से तैयार रिएक्टर और ऐपल स्मार्ट वॉच, माइक्र ोसॉफ्ट सरफेस प्रो 3 शामिल है. गूगल के पूर्व इंजीनियर प्रमोद शर्मा ने ओस्मो नामक खिलौना टैबलेट तैयार किया है.
BREAKING NEWS
टाइम के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की सूची में ‘मंगलयान’
एजेंसियां, न्यू यॉर्क प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने भारत के मंगलयान को 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों की सूची में शामिल किया है. पत्रिका ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इसे एक ऐसी उपलब्धि बताया है, जो भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में पांव पसारने का मौका प्रदान करेगी. टाइम ने भारत के मंगलयान को द सुपरमार्ट स्पेसक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement