रांची: जिला प्रशासन ने जस्टिस एनएन तिवारी को फॉर्म-6 उपलब्ध करा दिया है. प्रभात खबर में इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाता सूची में नाम विलोपन की कार्रवाई पिछले तीन महीनों से चलायी जा रही है. वहीं मतदाता सूची का प्रकाशन एक जुलाई को किया जायेगा.
एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मतदाता सूची की प्रति सभी बीएलओ, एइआरओ, आरइओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जायेगी.
इसके लिए अपील के प्रावधान भी बनाये जायेंगे, जहां लोग मतदाता सूची में त्रुटियों से संबंधित आवेदन दे सकेंगे. सारे बीएलओ, एइआरओ व इआरओ के मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किये जायेंगे.