मुरी: झालदा से कोटशिला के बीच मानव रहित फाटक पर एक पिकअप वैन के ट्रेन से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों को रिम्स भेजा गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया भेज दिया गया. दुर्घटना रविवार की है.
जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वैन (जेएच 01के-7004) बारातियों को लेकर झालदा थाना क्षेत्र के कुदलौंग से पाटझालदा जा रहा था. वैन जैसे ही पाटझालदा के निकट मानव रहित रेलवे फाटक को पार किया, चालक ने गलत रास्ता समझ कर वैन को बैक कर फाटक पार करने लगा. बताया जाता है कि वैन में लाउडस्पीकर बज रहा था. इस कारण रेलवे लाइन पर आ रही डीसीएम धनबाद चंद्रपुरा मुरी पैसेंजर का किसी को पता नहीं चला. नतीजा वैन ट्रेन से टकरा गया, जिससे वैन के परखचे उड़ गय़े घटनास्थल पर ही सोमेन कोइरी (21), पुतक महतो (20) व बुधराम कोइरी (21) की मौत हो गयी. सभी कुदलौंग के रहने वाले थ़े.
घटना के बाद ट्रेन झालदा स्टेशन पर रूकी. सूचना मिलते ही विधायक नेपाल महतो, कांग्रेस नेता निर्मल महतो, तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कंठीराम महतो व रेलवे अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच़े घायल सुफल महतो एवं वैन के चालक को झालदा में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया, जहां सुफल महतो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.