सिल्ली: सिल्ली शहर इन दिनों रोजगार प्रशिक्षण का केंद्र बन गया है. राज्य के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों लोग यहां 30 से ज्यादा रोजगार परक ट्रेडो में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां प्रशिक्षण लेने के बाद कई लोगों ने स्वरोजगार भी शुरू कर दिया है, तो कई प्रशिक्षण केंद्र में ही उत्पादन कर पैसे कमा रहे हैं.
झारक्रॉफ्ट : झारक्रॉफ्ट की ओर से तसर सूत, पुराने अखबारों से मूर्तियां बनाना, काथा, पिपलिक, वस्त्र बुनाई, बांस के सामान, कैनवास शूज, लेदर के सामान, जूट बैग, डोरमेट, अगरबत्ती निर्माण व साड़ी बुनाई आदि के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. प्रशिक्षण का काम देख रहे रवि ने बताया कि पांच बैच में 300 से ज्यादा महिलाएं यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. यहां निर्मित उत्पाद (प्रशिक्षण के दौरान) झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजे जाते हैं.
रूडसेट : रूडसेट में रूडसेट इंस्टीटय़ूट नामक संस्थान महिलाओं एवं युवकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देता है. धर्मस्थला (आंध्रप्रदेश) की इस संस्था के चीफ पद्मभूषण डॉ वीरेंद्र हेगड़े के साथ तत्कालीन मंत्री सुदेश महतो ने वर्ष 2012 में इस संस्थान की सिल्ली में शुरुआत की थी. यहां झारखंड के रांची, रामगढ़, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, प़ सिंहभूम व साहेबगंज आदि जिलों से आये युवक व युवतियां नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक एवं एसडीएमई ट्रस्ट की ओर से इस संस्था का संचालन किया जाता है़ संस्थान के निदेशक रामचंद्रन के अनुसार अबतक 1294 लोगों को विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण दिया.