चुनाव सभा में बाबूलाल मरांडी ने लगायी वादों की झड़ी फोटो: कैप्सन- बिश्रामपुर के चुनावी सभा में बोलते बाबूलाल मरांडीप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नें विश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता के समर्थन में स्थानीय जनता उच्च विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया़ श्री मरांडी नें कहा कि यह चुनाव झारखंड के सम्मान व स्वतंत्रता की लड़ाई है़ राष्ट्रीय पार्टियां दिल्ली में बैठ कर सरकार बनाते रहे, सरकार गिराते रहे, सरकार चलाते रहे, प्रदेश में लूट मचा रहा और ये लूट में हिस्सेदार बने रहे़ खनिज संपदाओं की बात कौन करे़ वर्तमान सरकार ने तो बालू तक बाहरी कंपनियों के हाथों बेच दिया़ ये लोग सिर्फ पैसे और परिवार की राजनीति करते हैं़ गरीबों व जनता की राजनीति तो सिर्फ झाविमो ही करता है़ उन्होंने प्रधानमंत्री के आदर्श गांव योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम एक आदर्श गांव नहीं पूरे राज्य को आदर्श बनाना चाहते हैं़ लेकिन इसमें जनता का सहयोग जरूरी है़ साथ देंगे, सहयोग करेंगे तो राज्य की तस्वीर बदल दूंगा़ श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की सरकार बनी, तो एक वर्ष के अंदर पलामू प्रमंडल में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा़ भय, भूख व भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की स्थापना होगी़ उन्होंने सभा मंे उपस्थित लोगों से झाविमो प्रत्याशी राजन मेहता के पक्ष में मतदान करने की अपिल की़ झाविमो प्रत्याशी राजन मेहता ने कहा कि दल बदलूओं को नकारने व वंशवाद को खत्म करने का यही उचित समय है़ आगामी 25 नवंबर को आप अपनी ताकत दिखायें़ मौके पर खालिद खलील, विस प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रवीण सिंह, गंगाधर पाठक, सतेंद्र यादव, धमेंर्द्र ठाकुर, मिथिलेेश विश्वकर्मा, सुशील दुबे सहित कई लोग मौजूद थे़
BREAKING NEWS
ओके….साथ मिला, तो राज्य की तसवीर बदल देंगे : बाबूलाल
चुनाव सभा में बाबूलाल मरांडी ने लगायी वादों की झड़ी फोटो: कैप्सन- बिश्रामपुर के चुनावी सभा में बोलते बाबूलाल मरांडीप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नें विश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता के समर्थन में स्थानीय जनता उच्च विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया़ श्री मरांडी नें कहा कि यह चुनाव झारखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement