23 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति रांची : डोरंडा डिवीजन में तेरह नवंबर से चल रहे विद्युत संबंध विच्छेदन के क्रम में 235 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया. सर्वाधिक लाइन डोरंडा सब-डिवीजन में काटा गया.यहां 108 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया.उनपर 19 लाख 21 हजार रुपये बकाया था.वहीं एचइसी सब डिवीजन में 72 व तुपुदाना सब डिवीजन में 55 उपभोक्ताओं का संबंध विच्छेद किया गया. एचइसी में नौ लाख 60 हजार व तुपुदाना में सात लाख 39 हजार रुपये बकाया है. कार्यपालक अभियंता आनंद लाल सिंह ने कहा कि 23 लाख सोलह हजार रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है.उन्होंने कहा कि जिनका भी बिल बकाया है अथवा संबंध विच्छेद हो गया है.वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपना पैसा जमा कर दें.यदि आप एक मुश्त देनें में अक्षम है तो किस्त बंधवाकर इसकी अदायेगी करे. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ता लाइन कट गया है और वे पैसा नहीं जमा किये है तो उनके विरुद्ध विभाग सर्टिफिकेट केश करेगा.इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह अभियान पूरे रांची में चल रहा है.
डोरंडा डिवीजन में 235 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया
23 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति रांची : डोरंडा डिवीजन में तेरह नवंबर से चल रहे विद्युत संबंध विच्छेदन के क्रम में 235 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया. सर्वाधिक लाइन डोरंडा सब-डिवीजन में काटा गया.यहां 108 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया.उनपर 19 लाख 21 हजार रुपये बकाया था.वहीं एचइसी सब डिवीजन में 72 व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement