पूर्व मंत्री सह प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह का रोड शो व नुक्कड़ सभा18 हुसपीएच02- रोड शो में कमलेश कुमार सिंह व लोग. हैदरनगर (पलामू). राकांपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हैदरनगर में रोड शो किया. इस दौरान बाजार के व्यवसायियों ने उनका फूल माला के साथ स्वागत किया. रोड सो में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. रोड शो के बाद हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप नुक्कड़ सभा की गयी. कमलेश सिंह ने कहा कि जात पात की राजनीति विकास में बाधक है. वे सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. उनके तीन वर्ष के छोटे से कार्यकाल में हुसैनाबाद का कोई कोना विकास की किरण से अछूता नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव जीतने के पहले हुसैनाबाद में महीने में एक-दो दिन बिजली रहती थी. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ग्रिड की स्थापना करायी. आज हुसैनाबाद में बिजली रहती है. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो हुसैनाबाद में 22 घंटे बिजली मिलेगी. रोजगार के अवसर होंगे. हैदरनगर, हरिहरगंज नगर पंचायत बनेगा. ऊपरी नहर का निर्माण कराया जायेग.दंगवार को प्रखंड का दर्जा मिलेगा व सभी का विकास होगा. मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, युवा नेता सूर्य सोनल सिंह, कादिर खां, अनुमंडल अध्यक्ष सैयद वसीम अहमद के अलावा हाजी असलम खां, जिलानी अंसारी, राजू खां, शेख जिलानी अहमद, भोला अंसारी, जीमल अहमद, उप मुखिया शमीम अहमद, मुखिया लालमुनी सिंह, अनिल चंद्रवंशी, जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, एन खां, अरशुद्दीन खां, हसन इमाम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जात-पात की राजनीति विकास में बाधक : कमलेश
पूर्व मंत्री सह प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह का रोड शो व नुक्कड़ सभा18 हुसपीएच02- रोड शो में कमलेश कुमार सिंह व लोग. हैदरनगर (पलामू). राकांपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हैदरनगर में रोड शो किया. इस दौरान बाजार के व्यवसायियों ने उनका फूल माला के साथ स्वागत किया. रोड सो में बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement