कैप्सन- कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबेविश्रामपुर (पलामू). कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे के पक्ष में कांग्रेसियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ प्रदेश डेलिगेट संतोष कुमार चौबे के नेतृत्व में बघमनवा, लेदुका, केवाल टोला, उरसुला, झगरूआ, डिहरीया, घोरडिहा, सबौना, रक्साहा, सिगसिगी सहित कई गांवों का दौरा किया गया. ग्रामीणों से अजय दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान श्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस सभी जाति, धर्म व वर्ग का विकास न्याय के साथ करती है़ विश्रामपुर विस क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है़ यहां के लोगों का समर्थन हमेशा से कांग्रेस को मिलता रहा है़ उम्मीद है कि इस बार भी जनता कांग्रेस का साथ देगी़ उन्होंने कहा कि सिर्फ सपनों व नारों से विकास नहीं हो सकता़ समाज को बांटने वाले फिरका परस्तों से जनता सावधान रहे. अभियान में नइमुदीन अंसारी, नासिर अंसारी, नेयाजुदीन अंसारी, डॉ खुर्शीद आलम, जैनुल खान, विलाल अहमद, सुरेंद्र दुबे, सरयू चौहान सहित कई लोग शामिल थे़
समाज बांटनेवालों से सावधान रहे : संतोष
कैप्सन- कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबेविश्रामपुर (पलामू). कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे के पक्ष में कांग्रेसियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ प्रदेश डेलिगेट संतोष कुमार चौबे के नेतृत्व में बघमनवा, लेदुका, केवाल टोला, उरसुला, झगरूआ, डिहरीया, घोरडिहा, सबौना, रक्साहा, सिगसिगी सहित कई गांवों का दौरा किया गया. ग्रामीणों से अजय दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement