रांची: झारखंड में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. इसके खिलाफ अभियान भी राज्य भर में चल रहा है. इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है.
लोगों ने पॉलिथीन की जगह अब पेपर बैग का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, ताकि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके. झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी की ओर से संचालित महासंघ व संघ की महिलाओं द्वारा पेपर बैग निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने की मांग सामने आयी. इसके तहत कडरू स्थित स्टेट जेंडर रिसोर्स सेंटर में 11 जिलों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
इनमें रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम, सरायकेला, चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज की महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान हर तरह के पेपर बैग व लिफाफा बनाना सिखाया गया. प्रशिक्षण प्राप्त कर ये महिलाएं अब अपने-अपने जिले में जाकर प्रथमत: महिला शिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दे रही हैं. प्रशिक्षण खत्म होने के बाद सभी मिल कर पेपर बैग तैयार करेंगी, फिर स्थानीय दुकानों व साप्ताहिक हाट में बेचेंगी. बिक्री बढ़ने पर उत्पादन भी अधिक किया जाने लगेगा.