23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया मिली हरी झंडी

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने अदाणी समूह की प्रस्तावित कोयला खान परियोजना को सोमवार को मंजूरी दे दी. प्रांतीय सरकार ने इसके साथ ही इस बड़ी परियोजना की मदद के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़े निवेश की भी घोषणा की है. भारतीय कंपनी अदाणी समूह ने गैलिली बेसिन में सात अरब […]

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने अदाणी समूह की प्रस्तावित कोयला खान परियोजना को सोमवार को मंजूरी दे दी. प्रांतीय सरकार ने इसके साथ ही इस बड़ी परियोजना की मदद के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे में बड़े निवेश की भी घोषणा की है. भारतीय कंपनी अदाणी समूह ने गैलिली बेसिन में सात अरब डॉलर की कोयला खान परियोजना प्रस्तावित की थी. अदाणी समूह ने क्वींसलैंड सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कंपनी तथा जीवीके द्वारा प्रस्तावित इस मेगा खान परियोजना को अगले साल मंजूरी मिल जायेगी. अदाणी माइनिंग ऑस्ट्रेलिया के कंटरी हेड जयकुमार जनकराज ने कहा कि यह यह घोषणा बोवेन बेसिन जैसे तुलनीय ग्रीनफील्ड बेसिन में दीर्घकालिक कार्यव्यवहार को प्रदर्शित करती है. उन्होंने कहा कि हमने हमारी एकीकृत खान, रेल व बंदरगाह परियोजना में अब तक अरबों डॉलर का निवेश किया है और हम क्वींसलैंड के साथ दीर्घकाल तक काम करने के लिए तैयार हैं. इस तरह की कोई भी नीति जिससे महत्वपूर्ण ढांचागत निवेश में विश्वास होता है , उसका स्वागत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें