रांची: पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के छह नंबर इकाई से रविवार से उत्पादन शुरू हो गया. इस यूनिट से 30 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
इस यूनिट का बर्नर कार्य नहीं करने व कार्बन ब्रश खराब होने के कारण इस इकाई से मंगलवार 11 नवंबर से उत्पादन ठप हो गया था. दस नंबर यूनिट से शनिवार को बिजली का उत्पादन शुरू हो गया. इस यूनिट से 82 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. भेल के अभियंताओं ने दोनों यूनिट की खराबी दूर की. दोनों यूनिटों से उत्पादन शुरू होने से राज्य में उत्पादन की स्थिति बेहतर हो गयी है. कुल 112 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था.
रविवार को तेनुघाट से 367 मेगावाट, सीपीपी से 51 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. सेंट्रल सेक्टर से 312 मेगावाट व आधुनिक पावर से 122 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जबकि डीवीसी से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. राज्य में 1064 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जबकि मांग 986 मेगावाट की थी. राज्य में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सिर्फ स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए कई इलाकों में आपूर्ति बाधित हुई. क्रिकेट मैच के कारण अधिकतर इलाकों में आपूर्ति सामान्य थी.