राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगितासंवाददाता, रांचीझारखंड सरकार के कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में खेले जा रहे 60वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य की टीम ने 15 पदक प्राप्त किया. पदक प्राप्त करने वालों में सिलंबम के मानव लकड़ा (कांस्य), मो रहीस अंसारी (स्वर्ण), कुडो में अविनाश कुमार (रजत), तीरंदाजी में निर्मला महतो (स्वर्ण), भवानी कुमारी (रजत), निर्मला महतो (कांस्य), गोरा (स्वर्ण), कृष्णा स्वांसी (रजत) पदक प्राप्त किये. बैडमिंटन अंडर-17 बालक में हरियाणा व दिल्ली तथा बालिका में कर्नाटक व केवीएस सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हॉकी अंडर-14 बालक वर्ग में आइपीएससी ने पश्चिम बंगाल को 3-0, छत्तीसगढ़ ने विद्याभारती को 6-0, हिमाचल प्रदेश ने सीबीएससी को 21-0, कर्नाटक ने सीबीएससी को 13-0, पंजाब ने तमिलनाडु को 10-0, महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 3-0, चंडीगढ़ ने राजस्थान को 3-1 से पराजित किया. वहीं, बालिका वर्ग में मणिपुर ने गुजरात को 5-0, छत्तीसगढ़ ने आइपीएससी को 2-0, उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 10-1, हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-0, आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 1-0, मणिपुर ने प बंगाल को 1-0, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 1-0 तथा पंजाब ने एमपी को 2-0 से पराजित किया.प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणामसाइक्लिंग- 5 किमी अंडर-17 बालकखिलाड़ीटीमरोहित शर्मा दिल्लीसौरभ हरियाणा डी शैक असमअंडर-19 बालक 5 किमीबीएस पुरकर्नाटकडिबरा सिंह पंजाबलवप्रीत सिंह पंजाबसिलंबम-बालक अंडर-14 डी बसंत महाराष्ट्रमानव लकड़ा झारखंडअनिल कुमार छत्तीसगढ़अंडर-14 बालिकाकर्णिका किरण महाराष्ट्रगायत्री साहूछत्तीसगढ़वी हिमा भारती तेलंगानाअंडर-14 बालक मो रहीस अंसारी झारखंडवैभव महाराष्टटी साइचरण तेलंगानाकुडो- अंडर-19 32 किग़्रा बालिकामोमिता दत्त पश्चिम बंगालस्मिता महाराष्ट्रएस गौतममयी तेलंगानाआरती सिन्हा दिल्लीअंडर-19 40 किग्रा बालकआदित्य महाराष्टअविनाश कुमार झारखंंडतुषार शुक्ला छत्तीसगढ़परमजीत गहलोत दिल्ली
दूसरे दिन झारखंड को मिले 15 पदक
राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगितासंवाददाता, रांचीझारखंड सरकार के कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में खेले जा रहे 60वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन राज्य की टीम ने 15 पदक प्राप्त किया. पदक प्राप्त करने वालों में सिलंबम के मानव लकड़ा (कांस्य), मो रहीस अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement