19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने सीखी महुआ से मिठाई बनाने की विधि…ओके

फोटो हैरांची. नशा मुक्ति अभियान के तहत 21 पड़हा सरना समिति ट्रस्ट द्वारा चटवल गांव (मांडर) में लघु स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष वासवी किड़ो व छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में सुशीला खलखो ने डेजी स्वयं […]

फोटो हैरांची. नशा मुक्ति अभियान के तहत 21 पड़हा सरना समिति ट्रस्ट द्वारा चटवल गांव (मांडर) में लघु स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष वासवी किड़ो व छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में सुशीला खलखो ने डेजी स्वयं सहायता समूह (हेसमी), न्यू झारखंड स्वयं सहायता समूह (चटवल), सरना महिला समूह (चटवल), जीवन ज्योति महिला समूह (चटवल), जीवन साथी महिला समूह (टोंकी टोली चटवल) तथा ज्योति स्वयं सहायता समूह (मंती) की सदस्यों को महुआ से लड्डू, जेली, किशमिश समेत अन्य मिठाई बनाने की विधि बतायी. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने महुआ से शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रशिक्षिका फुलमनी उरांव ने कहा कि महुआ से मिठाई बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा से मोबाइल नंबर 9162736979 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं मुख्य अतिथि वासवी किड़ो ने ग्रामीणों से हडि़या-दारू का सेवन नहीं करने की अपील की. छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किषोर शर्मा ने व सचिव अनूप प्रभाकर टोप्पो ने कहा महुआ निर्मित मिठाई को बेच कर महिलाएं अच्छी आमदनी कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें