21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य समाज के उम्मीदवारों के पक्ष में करें मतदान : मोरचा

विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाने की अपीलसंवाददाता, रांची विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समुदाय के 10 उम्मीदवारों को निर्वाचित करने का आ ान झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने किया है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, प्रधान महासचिव मुरारीलाल गुप्ता और अन्य ने हैंड आउट […]

विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाने की अपीलसंवाददाता, रांची विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समुदाय के 10 उम्मीदवारों को निर्वाचित करने का आ ान झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने किया है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, प्रधान महासचिव मुरारीलाल गुप्ता और अन्य ने हैंड आउट जारी किया है. कहां है कि सभी पार्टियों ने वैश्य समुदाय को अहमियत दी है. नेताओं ने प्रत्याशियों के समर्थन में मोरचा के केंद्रीय प्रभारी और प्रभारियों से विधानसभा क्षेत्र में जाकर समाज के लोगों से वोट देने की अपील करने का आग्रह किया है. नेताओं ने कहा है कि सभी पार्टियों के केंद्र में 40 प्रतिशत आबादी वाला वैश्य समुदाय है. वैश्य समुदाय वर्तमान में राजनीतिक अधिकार का हिस्सा बन चुका है. इन नेताओं ने कई राष्ट्रीय दलों द्वारा परंपरागत सीटों पर वैश्य समाज के लोगों को टिकट नहीं दिये जाने का विरोध करते हुए उम्मीदवार बदलने की बातें भी कही. मोरचा ने पहले चरण के चुनाव में डालटेनगंज से झाविमो के आलोक चौरसिया, गढ़वा से झाविमो के वीरेंद्र साहू, भवनाथपुर से पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, भवनाथपुर से निर्दलीय ब्रह्मदेव प्रसाद, लातेहार से भाजपा के ब्रजमोहन राम, छत्तरपुर से भाजपा के राधाकृष्ण किशोर, लोहरदगा से आजसू-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी कमल किशोर भगत, गुमला से कांग्रेस के विनोद किस्पोट्टा और चतरा से भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें