23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए की टीम ने की छापेमारी

दिलालपुर मदरसा में एनआइए टीम का छापाप्रभात खबर टोली, पाकुड़/कोटालपोखरबर्दवान ब्लास्ट मामले में एनआइए की टीम ने रविवार की सुबह चार बजे पाकुड़ के गुमानी स्थित जामिया समसुल होदा असलफिया मदरसा दिलालपुर में छापामारी की. टीम ने मदरसा के वर्ग छह के 22 वर्षीय छात्र अब्दुल माबूद, पिता जियाउल हक के बारे में प्रधान मौलवी […]

दिलालपुर मदरसा में एनआइए टीम का छापाप्रभात खबर टोली, पाकुड़/कोटालपोखरबर्दवान ब्लास्ट मामले में एनआइए की टीम ने रविवार की सुबह चार बजे पाकुड़ के गुमानी स्थित जामिया समसुल होदा असलफिया मदरसा दिलालपुर में छापामारी की. टीम ने मदरसा के वर्ग छह के 22 वर्षीय छात्र अब्दुल माबूद, पिता जियाउल हक के बारे में प्रधान मौलवी से पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक, माबूद 27 सितंबर से ही मदरसा से गायब है. उसने 10 अगस्त 2014 को मदरसा में नामांकन कराया था.बकरीद के बाद नहीं पहुंचा मदरसाअब्दुल माबूद ने नामांकन के बाद कुछ दिन तक मदरसा में रह कर पढ़ाई की. वह बकरीद में कहीं गया, इसके बाद से वापस मदरसा नहीं लौटा. प्रधान मौलवी अबुल आलिम मदनी ने बताया कि एनआइए की टीम को जांच में पूरी तरह सहयोग किया जा रहा है. देश के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बरहरवा व कोटालपोखर थाना क्षेत्रों में भी एनआइए की टीम गयी. मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज,पाकुड़ व मुर्शिदाबाद के दर्जनों संदिग्ध एनआइए के निशाने पर हैं.बिना कागजात होता है नामांकन पाकुड़ व साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाकों में संचालित निजी मदरसे में नामांकन बिना प्रमाण-पत्र व छानबीन किये ही किया जाता है. इसका खुलासा एनआइए टीम की छापेमारी के बाद हुआ है. नामांकन के वक्त न तो विद्यार्थी का फोटो और न ही उसकी पूरी पहचान के बारे में जानकारी ली जाती है. महज एक फॉर्म में ही विद्यार्थी द्वारा जानकारी भरवा ली जाती है और उसकी जांच-पड़ताल नहीं की जाती. माबूद के घर पहुंची टीमएनआइए की टीम ने शनिवार की रात्रि में राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत स्थित पातू टोला गांव के मो माबूद शेख पिता जियाउल हक की तलाश में छापेमारी की. वह घर पर नहीं था. माबूद के पिता जियाउल हक दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. घर में उसकी मां रहती है. माबूद के चाचा नूर इस्लाम ने बताया कि माबूद पहले कलियाचक स्थित एक मदरसे में पढ़ाई करता था. इसी वर्ष दिलालपुर मदरसा में पढ़ाई के लिये नामांकन करवाया है. राजमहल डीएसपी ने छापेमारी की बात स्वीकारते हुए कहा कि एनआइए की टीम को अब तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है.एनआइए के दूसरी टीम पहुंची पाकुड़ (बॉक्स)बर्दवान बम विस्फोट में शामिल आतंकियों की टीम को दबोचने के लिए रविवार को एनआइए की दूसरी टीम पाकुड़ पहुंची. टीम में शामिल अधिकारी मुफस्सिल व कोटालपोखर थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के गांवों में सर्च अभियान चला रही है. दूसरी टीम में शामिल अधिकारी जहांगीर शेख द्वारा बताये गये लोगों की धर-पकड़ करने पहुंचे हैं. जहांगीर ने अपने गिरोह के प्रमुख लोगों के नाम बताया है, जो निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों मंे छुपे हुए है. ====================== फोटो संख्या पाकुड़ 21 – एनआइए के हत्थे चढ़ा पाकुड़-साहिबगंज का आतंकी कमांडर जहांगीर शेख फोटो संख्या-09 बरहरवा कैप्सन-माबूद का घरफोटो संख्या-06 बरहरवा कैप्सन-दिलालपुर मदरसा में जमी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें