फोटो- 1 अनुष्ठान कराते पल्ली पुरोहित. 2 जुलूस में शामिल मसीही विश्वासीबेड़ो. ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर रविवार को दिघिया पल्ली में कई अनुष्ठान हुए. इस दौरान पल्ली पुरोहित के नेतृत्व में ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर अपने संदेश में फादर अनिल ने कहा कि प्रभु यीशु राजाओं के राजा हैं. वे हमें सदाचार, ईमानदार, न्याय प्रिय, परोपकारी व सहिष्णुता का पाठ पढ़ते हैं. हमारे जीवन को उज्जवल बनाने के लिए आशीष देते हैं. कार्यक्रम में फादर प्रफुल्ल टोपो, फादर तेलेस्फोर एक्का, फादर राजन मिंज, फादर पीटर सांगा, फादर सुधीर केरकेट्टा, फादर अतुल मिंज व फादर एलिस तिर्की ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर एलियस तिर्की, सुधीर टोप्पो, निकोलस प्रकाश मिंज, फिलमोन बेग, पुष्पा लकड़ा, सिस्टस पीटर, बसंत केरकेट्टा, सिस्टर तटासिला, सिस्टर उषा, कमला लकड़ा, अंजेला लकड़ा, पुष्पा टोप्पो, मिलियानुस तिग्गा, सुशील कुंडुर समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बेड़ो में निकली ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा…ओके
फोटो- 1 अनुष्ठान कराते पल्ली पुरोहित. 2 जुलूस में शामिल मसीही विश्वासीबेड़ो. ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर रविवार को दिघिया पल्ली में कई अनुष्ठान हुए. इस दौरान पल्ली पुरोहित के नेतृत्व में ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर अपने संदेश में फादर अनिल ने कहा कि प्रभु यीशु राजाओं के राजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement