31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति वैन में लगी आग

रांची: डोरंडा स्थित खुकरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे सड़क पर जा रही एक मारुति वैन (डीएजे 3476) में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते वैन से आग की लपटें निकलने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. वैन में सवार दो लोग किसी तरह जान बचा कर सुरक्षित निकलने […]

रांची: डोरंडा स्थित खुकरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे सड़क पर जा रही एक मारुति वैन (डीएजे 3476) में अचानक आग लग गयी.

देखते ही देखते वैन से आग की लपटें निकलने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. वैन में सवार दो लोग किसी तरह जान बचा कर सुरक्षित निकलने में सफल रहे. इधर, घटना के बाद वहां भीड़ लगने के कारण सड़क जाम हो गयी. भीड़ से ही किसी ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. दमकल की गाड़ी 15 मिनट बाद वहां पहुंची और आग को बुझाया गया.

इस बीच पेट्रोल पंप के लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए वहां रखे फायर सिलिंडर से आग बुझाने की कोशिश की. वाहन मे भी आग बुझाने के यंत्र थे, लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में पूर्व मंत्री मथुरा महतो के आवास से पानी की पाइप निकाली गयी और आग को काफी हद तक बुझाया गया. घटना की सूचना मिलने पर डोरंडा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बाद में वैन को थाना ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि मारुति की टंकी में आग लग जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता है. वैन किसकी है, इसकी जानकारी देर रात तक नहीं मिल पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें