28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय तेज आक्रमक की समस्यायें अब अतीत की बात : बांगड़

रांची. तेज आक्रमण को भले ही विदेश में भारत की सतत समस्या माना जाता रहा हो, लेकिन सहायक कोच संजय बांगड़ का मानना है कि अगले महीने शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह अतीत की बात होगी. बांगड़ ने कहा कि उमेश यादव ने लय हासिल कर ली है, जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद […]

रांची. तेज आक्रमण को भले ही विदेश में भारत की सतत समस्या माना जाता रहा हो, लेकिन सहायक कोच संजय बांगड़ का मानना है कि अगले महीने शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह अतीत की बात होगी. बांगड़ ने कहा कि उमेश यादव ने लय हासिल कर ली है, जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी फॉर्म में है. लिहाजा भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ आक्रमण के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे और विश्व कप के लिए तैयार है. उन्होंने कहा : भारतीय टीम में काफी रोटेशन हो रहा है. बहुत ज्यादा व्यस्त रहे गेंदबाजों भुवी और शमी को आराम दिया गया है. रोटेशन नीति अपनाने का कारण यही है कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे सारे तेज गेंदबाज फिट रहें. उन्होंने कहा : हमारे पास पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलिया जानेवाला सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण है. भारतीय टीम चार दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में चार टेस्ट खेलेगी, जबकि अगले साल विश्व कप फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होना है. बांगड़ ने कहा कि इस दौरे से खिलाडि़यों को हालात में ढलने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा : ऑस्ट्रेलिया में अधिक समय बिताने से विकेटों की उछाल और रफ्तार के अनुरुप खुद को ढालने में मदद मिलेगी. इससे विश्व कप में फायदा होगा.टी-शर्ट व मलिंगा टोपी 150-150 केमैच को लेकर दर्शकों में उत्साह नहीं है, इसके बावजूद स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों की टी-शर्ट, मलिंगा टोपी, कैप, रिस्ट बैंड आदि बेचे जा रहे हैं. टी-शर्ट और मलिंगा टोपी 150-150 रुपये में बिक रहे हैं, कैप 25-40 रुपये और रिस्ट बैंड 10 रुपये में उपलब्ध हैं. इनकी बिक्री दिल्ली और गुड़गांव से आये दुकानदार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोलकाता वनडे को छोड़ कर उन्होंने सीरीज के सारे मैच कवर किये हैं. अब तक किसी भी मैच में दर्शकों में जोश देखने को नहीं मिली. इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. दर्शकों के लिए 11 बजे से खुल जायेंगे गेटरविवार को होनेवाले मैच के दिन दर्शकों के लिए दिन के 11 बजे गेट खोल दियेजायेंगे. दोपहर 3.30 बजे तक दर्शकों की इंट्री दी जायेगी. इस बीच यदि कोई दर्शक बाहर जाना चाहे, तो वह मैच शुरू पर तीन बजे के बाद ही बाहर जा सकेगा. स्टेडियम के अंदर दर्शक खाने-पीने के सामान, हेलमेट, फल, ज्वलनशील पदार्थ, रेडियो, कैमरा, शीशा, दूरबीन जैसी चीजें लेकर नहीं आ सकेंगे. इस बार जेएससीए ने अपने लाइफ मेंबर्स को साउथ पवेलियन की जगह नॉर्थ पवेलियन के प्रीमियम टेरिस में बैठाने की व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें