रांची: डीसी विनय कुमार चौबे ने चौक-चौराहों पर सवारी चढ़ाने व उतारने वाले वाहनों समेत बिना परमिट के चल रहे वाहनों को पकड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. डीसी ने ऐसे ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है.
उपायुक्त 21 जून को अपने कार्यालय कक्ष में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. उपायुक्त ने न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हॉट लिप्स चौक पर डिवाइडर बनाने, रातू रोड, हरमू रोड में क्षतिग्रस्त डेलिगेटर के स्थान पर स्थायी डिवाइडर बनाने का निर्देश दिया. वहीं सड़कों पर निर्धारित स्थान पर जेब्रा क्रासिंग, सफेद लाइन बनाने तथा वन वे संबंधी बोर्ड लगाने का निर्देश रांची नगर निगम के सीइओ को दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ऑटो व रांची नगर निगम की बसें निर्धारित मार्ग पर ही चले और तय स्थान पर ही रूके. उन्होंने नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
नियम का उल्लंघन करनेवाले ठेला वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वैसे कांप्लेक्स व अपार्टमेंट पर फाइन लगाने का निर्देश दिया, जहां बेसमेंट में पार्किग सुविधा होने पर भी वाहन सड़क पर खड़े किये जा रहे हैं. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर निगम सीइओ, एडीएम लॉ एंड आर्डर, डीटीओ, डीपीआरओ आदि मौजूद थे.