22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स का मुनाफा घटा

मुंबई. टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 7.08 प्रतिशत घट कर 3,290.86 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने जुलाई सितंबर 2013-14 की अवधि में 3541.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बीएसइ को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री […]

मुंबई. टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 7.08 प्रतिशत घट कर 3,290.86 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने जुलाई सितंबर 2013-14 की अवधि में 3541.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बीएसइ को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री 8.03 प्रतिशत बढ़ कर 60,163.99 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी की ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय इस दौरान 7.34 प्रतिशत बढ़ कर 49,160.72 करोड़ रुपये हो गयी. एकल आधार पर टाटा मोटर्स को आलोच्य तिमाही में 1845.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. गत वर्ष यह घाटा 803.53 करोड़ रुपये था. कंपनी की एकल आय भी इस दौरान 1.17 प्रतिशत घट कर 8657.85 करोड़ रुपये रह गयी. बीएसइ में कंपनी का शेयर 0.47 प्रतिशत टूट कर 523.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें