19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार : शिवनारायण सिंह

फोटो 6 जानकारी देते शिवनारायण सिंह.फोटो 7 नृत्य पेश करती बच्चियां.आयोजन : डीएवी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर लगा खूंटी. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर खूंटी के डीएवी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह उपस्थित […]

फोटो 6 जानकारी देते शिवनारायण सिंह.फोटो 7 नृत्य पेश करती बच्चियां.आयोजन : डीएवी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर लगा खूंटी. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर खूंटी के डीएवी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अधिकार, राइट टू फूड सहित अन्य अधिकारों की जानकारी दी. कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है. 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम लेना कानूनन अपराध है. छह दिसंबर को खूंटी में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा, जिसमें लंबित मामलांे का निबटारा किया जायेगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र शर्मा, एसडीजेएम आरके सिन्हा, मुंसिफ राजेश श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी डीआर तिर्की व एपीपी जब्बाद हुसैन ने भी बच्चों को बाल श्रम, डायन बिसाही निषेध अधिनियम आदि की विस्तृत जानकारी दी. इससे पूर्व स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. प्राचार्य टीपी झा ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर मृत्युंजय सिंह, पवन सिंह, मनोहर पाठक, केएन झा, जीसी घोष व उषा शांडिल्या सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें