पार्टी कर होटल से लौट रहे थे सभी दोस्त फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची सैनिक मार्केट के समीप स्थित फुट ब्रिज के पास शिवाजी सिंह (32 वर्ष) को बुधवार की रात दो बजे बजरंगी वर्मा ने गोली मार दी. गोली शिवाजी के कंधा में लगी है. उसे राज अस्पताल में भरती कराया गया है, वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. शिवाजी सिंह के बयान पर हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बजरंगी वर्मा डेलीमार्केट निवासी है. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारुख मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. करमटोली के डॉ एसएन यादव रोड निवासी शिवाजी सिंह अपने मित्र शकील उर्फ कारू, शाहनबाज उर्फ छोटू, मो आफताब, शशि सिंह व बजरंगी वर्मा के साथ बुधवार रात करीब 11 बजे स्टेशन रोड स्थित खालसा होटल पार्टी करने गया था. पार्टी कर लौटने के दौरान शकील उर्फ कारू, शशि सिंह, शाहनबाज उर्फ छोटू, शिवाजी सिंह के साथ उसकी कार में थे. जबकि बजरंगी पीछे से एक बाइक (जेएच01एके-5099) से आया. सैनिक मार्केट स्थितफुट ब्रिज पास कार रुकवायी. कुछ बातचीत की और कमर से पिस्तौल निकाल कर शिवाजी सिंह को गोली मार दी. गोली शिवाजी सिंह के कंधा में लगी. गोली लगने के बाद बजरंगी वर्मा, मो आफताब व शाहनबाज उर्फ छोटू भागने लगे. शशि सिंह व शकील उर्फ कारू ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी बाइक पकड़ ली. लेकिन वे लोग बाइक छोड़ कर भाग गये. उसके बाद शकील व शशि ने शिवाजी को राज अस्पताल में भरती कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बजरंगी की बाइक को जब्त कर ली है. बजरंगी सहित अन्य युवकों की तलाश में छापामारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
आपसी विवाद में मार दी गोली
पार्टी कर होटल से लौट रहे थे सभी दोस्त फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची सैनिक मार्केट के समीप स्थित फुट ब्रिज के पास शिवाजी सिंह (32 वर्ष) को बुधवार की रात दो बजे बजरंगी वर्मा ने गोली मार दी. गोली शिवाजी के कंधा में लगी है. उसे राज अस्पताल में भरती कराया गया है, वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement