फोटो : 1 बीमार महिला इटखोरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण संस्थागत प्रसव के दौरान प्रेमनगर की उत्तम देवी (पति सुबोध प्रसाद सोनी) के जुड़वां नवजात बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार रात नौ बजे की है. वहीं महिला की हालत भी गंभीर बनी है. घटना से आक्रोशित सुबोध प्रसाद सोनी ने बुधवार को अस्पताल में हंगामा किया. उसने डीसी व सीएस को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद दोनों नवजात बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. ड्यूटी पर उपस्थित एनएम कमला देवी ने डॉक्टर को बुलवाने को कहा, लेकिन एक भी डॉक्टर नहीं थे. इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गयी. इस संबंध में सीएस सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है. ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
इलाज के अभाव में जुड़वां नवजात की मौत
फोटो : 1 बीमार महिला इटखोरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण संस्थागत प्रसव के दौरान प्रेमनगर की उत्तम देवी (पति सुबोध प्रसाद सोनी) के जुड़वां नवजात बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार रात नौ बजे की है. वहीं महिला की हालत भी गंभीर बनी है. घटना से आक्रोशित सुबोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement