रांची: ड्रग (नशा) उन्मूलन आतंकवाद से भी बड़ी चुनौती है. इसे हर हाल में खत्म करना होगा. केबी एकेडमी के तत्वावधान में गुरुवार को ड्रग अब्यूज पर आयोजित सेमिनार में बॉलीवुड एक्टर अली खान ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड भी इसे खत्म करने की मुहिम में शामिल है.
अली खान ने कहा कि समाज में शिक्षा का प्रसार कर ही हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं. जब युवा वर्ग शिक्षित होगा, तो सही गलत की पहचान कर सकेगा. झारखंड नारकोटिक्स विभाग के एसटी अख्तर ने कहा कि झारखंड में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में ड्रग्स लेने का प्रचलन बढ़ा है. लगभग 30 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. यहां ब्राउन शुगर व गांजा का सबसे ज्यादा प्रयोग हो रहा है. ड्रग्स बेचनेवालों में महिलाएं भी शामिल है.
डॉ असलम परवेज ने कहा कि ड्रग्स के सेवन से नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है. धीरे धीरे पूरा शरीर व दिमाग इसकी चपेट में आ जाता है. सेमिनार को माइनोरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ शाहिद अख्तर व नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के राजकुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. सेमिनार का संचालन शाहनवाज कुरैशी ने किया.