19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएस को समर्थनवाले पोस्टर शरीफ के आवास के पास दिखे

एजेंसियां, लाहौरलग रहा है कि आइएस अब पाकिस्तान में तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर स्थित फार्महाउस से 15 किमी दूर इसलामिक स्टेट का समर्थन करनेवाले पोस्टर, स्टीकर देखे गये. इसके बाद पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी हरकत में आ गये. पुलिस ने इस खतरनाक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन की शहर […]

एजेंसियां, लाहौरलग रहा है कि आइएस अब पाकिस्तान में तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर स्थित फार्महाउस से 15 किमी दूर इसलामिक स्टेट का समर्थन करनेवाले पोस्टर, स्टीकर देखे गये. इसके बाद पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी हरकत में आ गये. पुलिस ने इस खतरनाक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन की शहर में संभावित मौजूदगी को लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में लाहौर पुलिस ने आइएस पोस्टर एवं स्टीकर दिखने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. क्या था पोस्टरों में नवाज शरीफ के रायविंड आवास से 15 किमी दूर नवाब शहर एवं थोकार नियाज बेग में ‘खिलाफत मुबारक के उम्मा’ लिखे पोस्टर व स्टीकर देखे गये. लाहौर के हुंजेरवाल और कनाल रोड के पास आइएस के समर्थनवाली वॉल राइटिंग भी दिखी. शहर के विभिन्न हिस्सों में आइएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टीकर लगाने के लिए पुलिस ने ‘अज्ञात लोगों’ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. बहरहाल खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया है कि तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान, सिपह-ए-शहाब, लश्कर-ए-झंगवी और कुछ अन्य सुन्नी कट्टरपंथी समूह इसमें शामिल हो सकते हैं.कोट”नगर में आइएस के पोस्टर लगाने और दीवार पर लिखनेवाले तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ इसके पीछे के लोगों का पता लगा रही है. हम इस सिलसिले में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.हैदर अशरफ, उपमहानिरीक्षक,पंजाब पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें