फोटो 10 एस आई एम बानो 1, जनसंपर्क अभियान चलाते भाजपा प्रत्याशी मनोज व अन्य.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज नगेसिया ने कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़, कल्हाटोली, टुटीकेल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में मनोज नगेसिया ने बाघचंड़ी मंदिर व लचरागढ़ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. लचरागढ़ में जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं से मिल कर बूथ समिति की समीक्षा की. इस अवसर पर संजय मिश्रा, प्रमोद साहू, कुवंर सिंह, लखन ठाकुर मनीष राय, प्रताप अग्रवाल, आनंद साहू, सोनु अग्रवाल, बिहारी शंक पंडा, डालचंद जैन, नवकुमार साहू, अजय साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.महिला समिति की बैठक बानो(सिमडेगा). बानो में महिला समिति की बैठक चंदम़़णी नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हडि़या-दारु की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रविवार 16 नवंबर तक हडि़या-दारु बिक्री बंद कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद हडि़या-दारु बेचते हुए पकड़े जाने पर 5 हजार 51 रुपया जुर्माना रखा गया है. समिति की अगली बैठक 17 नवंबर को रखी गयी है. बैठक में सभी लोगों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. बैठक में नहीं आनेवालों को 501 रुपये में जुर्मा़ना रखा गया है. इस अवसर पर प्रदीप कुमार साहू, महावीर नायक, राधे नायक आदि उपस्थित थे.इंद मेला का आयोजन बानो(सिमडेगा). प्रखंड के नवागांव में इंद मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन गांव के पहान ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांची के कलाकरों ने गीत व संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत सहदेव बड़ाइक नें भक्ति वंदना प्रस्तुत कर किया. इसके अलावा रतनी बड़ाइक, श्रवन गोप, बुधवन, गौतम सिंह, विंदेश्वरी देवी, सुहाना देवी, संजनी देवी व राधा कुमारी आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का आयोजन मजदूर संघ नवागंाव के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.
BREAKING NEWS
जनसंपर्क अभियान चलाया
फोटो 10 एस आई एम बानो 1, जनसंपर्क अभियान चलाते भाजपा प्रत्याशी मनोज व अन्य.बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज नगेसिया ने कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़, कल्हाटोली, टुटीकेल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में मनोज नगेसिया ने बाघचंड़ी मंदिर व लचरागढ़ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. लचरागढ़ में जनसंपर्क अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement