21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा व रीना के प्रदर्शन से रांची जीती

खेल संवाददाता, रांचीवुमैन ऑफ द मैच सीमा सिंह (109 रन और 6/2) की ऑलराउंड पारी और रीना मिंज (13/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रांची ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट में सोमवार को हजारीबाग को 269 रन के बड़े अंतर से हराया. बोकारो में खेले गये मैच में रांची ने टॉस जीता और […]

खेल संवाददाता, रांचीवुमैन ऑफ द मैच सीमा सिंह (109 रन और 6/2) की ऑलराउंड पारी और रीना मिंज (13/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रांची ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट में सोमवार को हजारीबाग को 269 रन के बड़े अंतर से हराया. बोकारो में खेले गये मैच में रांची ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 311 रन बनाये. सीमा सिंह ने 14 चौकों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली. रीना सिंह ने 64, सोमा सिसोदिया ने 49 व कविता रॉय ने 35 रन बनाये. अनामिका कुमारी व स्वाति कुमारी ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में हजारीबाग की टीम 42 रन पर आउट हो गयी. हजारीबाग की ओर से सिर्फ अनामिका कुमारी (16) ही दहाई अंक तक पहुंच सकी. रांची की ओर से रीना मिंज ने 13 रन देकर पांच व सीमा सिंह ने छह रन देकर दो विकेट लिये.देवघर ने सरायकेला-खरसावां को हरायादूसरे मैच में देवघर ने सरायकेला-खरसावां को 106 रन से हराया. देवघर ने पहले बल्लेबाजी की और 153 रन बनाये. वुमैन ऑफ द मैच इरम खान ने 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. जवाब में सरायकेला-खरसावां की टीम 47 रन पर आउट हो गयी. राधा व पूनम को तीन-तीन विकेट मिले.जमशेदपुर-पश्चिम सिंहभूम जीतेउधर धनबाद में खेले गये एक अन्य मैच में जमशेदपुर ने धनबाद को सात विकेट से हराया. धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाये. जवाब में जमशेदपुर ने 23.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 104 रन बना लिये. मोनिका कुमारी (45 रन) वुमैन ऑफ द मैच चुनी गयी. एक अन्य मैच में पश्चिम सिंहभूम ने सिमडेगा को 100 रन से हराया. पश्चिम सिंहभूम ने आठ विकेट पर 164 रन बनाये. वुमैन ऑफ द मैच रश्मि गुडि़या ने 82 रन की पारी खेली. जवाब में सिमडेगा की टीम 64 रन बना कर आउट हो गयी.रांची विश्वविद्यालय तीरंदाजी टीम घोषितरांची. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 23-27 नवंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी (महिला/पुरुष) टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली रांची विश्वविद्यालय आर्चरी टीम की घोषणा कर दी गयी है. कंपाउंड पुरुष टीम में मोहन साहू, अनुज कुमार गुप्ता व कमलेश महतो को, जबकि महिला टीम में प्रेरणा भगत, सुशीला कुमारी व दुर्गावती कुमारी को शामिल किया गया है. रिकर्व पुरुष में मुकेश तुरी, आर्यन साव, भंज सुंडी, महिला में रीना कुमारी, पुरुष इंडियन राउंड में दिलीप कुमार महतो, जबकि महिला में कलावती कुमारी, इंद्राणी कुजूर व वर्षा मौर्या को शामिल किया गया है. सभी तीरंदाजों को 17 नवंबर को सुबह 11 बजे रांची विश्वविद्यालय के फुटबॉल कोच मंगल कच्छप को रिपोर्ट करने को कहा गया है.रांची विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम घोषितरांची. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर में 19 नवंबर से होनेवाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली रांची विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) टीम की घोषणा कर दी गयी है. 16 सदस्यीय टीम में अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह सुरी, अमित सिंह, प्रशांत प्रभात, बिनित कुमार सिंह, राहुल तिवारी, सुबोध कुमार कुशवाहा, रिषभ खत्री, गुलरेज हसन, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, मो वसीम, चंदन कुमार शर्मा, मनीष सोनकर, पारितोष कुमार व रवि कुमार को शामिल किया गया है. स्टैंड बाई में आदित्य पुष्कर, विवेक सिंह, अजय उपाध्याय, परमानंद कुमार, सुबोध कुमार व रविकांत मेहता को रखा गया है. सभी खिलाडि़यों को 17 नवंबर को सुबह 11 बजे रांची विश्वविद्यालय के फुटबॉल कोच मंगल कच्छप को रिपोर्ट करने को कहा गया है.इको एफसी क्वार्टर फाइनल मेंरांची. न्यू जीवन ज्योति फुटबॉल क्लब सिकिदिरी के तत्वावधान में आयोजित सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को इको फुटबॉल क्लब ने सारुबेड़ा फुटबॉल क्लब को 201 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इको एफसी की ओर से मोहन मुंडा व सुचिंद्र ने गोल किये. वहीं सारुबेड़ा की ओर से संजय ने गोल दागा. इको एफसी के मोहन मुंडा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मंगलवार को माराडोना क्लब पंचौली बनाम पीटीपीएस पतरातू और एचएआरए इरबा बनाम सिरका फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें