21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

मनिका विधानसभा क्षेत्रप्रतिनिधि, महुआडांड़/ गारूमनिका विस क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी देवनाथ सिंह के नाम वापस लेने के बाद 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. सोमवार को महुआडांड़ एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जगबंधु महथा एवं गारू बीडीओ सह उप निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के समक्ष देवनाथ सिंह ने […]

मनिका विधानसभा क्षेत्रप्रतिनिधि, महुआडांड़/ गारूमनिका विस क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी देवनाथ सिंह के नाम वापस लेने के बाद 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. सोमवार को महुआडांड़ एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जगबंधु महथा एवं गारू बीडीओ सह उप निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के समक्ष देवनाथ सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया. शेष प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. मौके पर महुआडांड़ बीडीओ, बरवाडीह के बीडीओ के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी उपस्थित थे. ये हैं चुनाव मैदान मेंनामपार्टीचुनाव चिह्नगणेश भगतसीपीआइबाली हसुआमुनेश्वर उरांवकांग्रेसहाथराजमुनी कुंवरबसपाहाथीरामचंद्र सिंहराजदलालटेनशिल्पा कुमारीझामुमोतीर कमानहरिकृष्ण सिंहभाजपाकमल फूलनिर्जल कुमार सिंहभासपाकैंचीनीरा देवीटीएमसी पुष्प और तृणपॉल एक्काझापाफूलों से युक्त टोकरीराजकुमार पाहनराष्ट्रीय देशज पार्टीगाजरअनिता मिंजनिर्दलीयकोटउमाशंकर बैगानिर्दलीयकप-प्लेटवचन सिंहनिर्दलीयबैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें