रांची: रांची विवि अंतर्गत पीजी भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ जितेंद्र शुक्ला को पीएचडी कराने के लिए विद्यार्थी अर्पण साहू से पैसे लेने के आरोप में सस्पेंड (निलंबित) कर दिया गया है. अर्पण ने भूगोल के विभागाध्यक्ष के पास सारे सबूत के साथ लिखित शिकायत की. विभागाध्यक्ष ने इसकी जानकारी विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार को दी. विवि ने जांच कराने के बाद प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए डॉ शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया है.
जानकारी के अनुसार विद्यार्थी ने डॉ शुक्ला के बैंक एकाउंट में 49 हजार रुपये जमा कराये. विवि ने बैंक एकाउंट की जांच करायी. मामला सही पाया गया. विद्यार्थी ने शिकायत पत्र में पैसे लेने के बावजूद पीएचडी नहीं कराने, प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.
अर्पण की शिकायत के बाद इसी के नाम का एक पत्र विभागाध्यक्ष के पास भेजा गया है, जिसमें अर्पण की ओर से लिखा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए डॉ शुक्ला पर आरोप लगा दिया. उक्त पत्र में शिकायत वापस लेने की बात कही गयी है. बताया जाता है कि दोनों पत्र की लिखावट में भी अंतर है. इधर, विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत व रजिस्ट्रार डॉ आरके चौधरी ने कहा है कि शिक्षक द्वारा विवि की छवि बिगाड़ने व शिक्षा के स्तर को गिराने की कोशिश की गयी. जांच होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है.