23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायपूर्ण समाज बनाना है : सिस्टर वॉन

रांची: संत अन्ना धर्मबहनों के लिए सोमवार को सामलौंग स्थित जेनरलेट में 43 दिवसीय समर थियोलॉजिकल पास्टोरल कोर्स की शुरुआत हुई. मदर जेनरल, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कहा कि कोर्स का उद्देश्य धर्मबहनों को बाइबल व कलीसिया की मूल शिक्षाओं से अवगत कराना है. उन्हें धर्मसमाजी जीवन को सार्थक रूप से जीने के लिए […]

रांची: संत अन्ना धर्मबहनों के लिए सोमवार को सामलौंग स्थित जेनरलेट में 43 दिवसीय समर थियोलॉजिकल पास्टोरल कोर्स की शुरुआत हुई. मदर जेनरल, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कहा कि कोर्स का उद्देश्य धर्मबहनों को बाइबल व कलीसिया की मूल शिक्षाओं से अवगत कराना है.

उन्हें धर्मसमाजी जीवन को सार्थक रूप से जीने के लिए उनमें बाइबल के मूल्यों व विश्वास के जीवन की सही समझ विकसित करना है.

संत अलबर्ट कॉलेज के रेक्टर फादर जेपी पिंटो ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सिस्टर्स को ईश शास्त्रीय ज्ञान दिया जायेगा. कोर्स के समापन पर धर्मबहनों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. कोर्स में रांची, जलपाईगुड़ी, मध्य प्रदेश व गुमला प्रोविंस की 62 धर्मबहनें शामिल हैं. फादर सुधीर कुजूर, फादर सुमन एक्का, फादर एरिक ब्रे, डॉ जॉन क्रास्ता, सिस्टर रश्मि कांता किड़ो, सिस्टर सुजाता कुजूर, फादर इगAासियुस टेटे, फादर विंसेंट टोप्पो, फादर अलबर्ट कुल्लू व बिशप आनंद जोजो जानकारियां देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें