रांची: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के आलोक में विद्यालयों में शिक्षा की गुणवक्ता सुनिश्चित की जाये.
विद्यालयों में कानून के अनुसार काम होने चाहिए. बाल प्रिय विद्यालय बनाने में प्रधानाध्यापक व शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में जुट जायें. उक्त बातें रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्र ने कही.
वे सोमवार को जिले के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. आरटीइ के अनुपालन को लेकर उसरुलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में परियोजना के विनय पटनायक, अनवर अली, अजीत कुमार, शिक्षा अधिकारी रामाशीष पंडित, अनुराधा रानी उपस्थित थे.