सम्मेलन. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का कायाकल्प कर सफलता की नयी परिभाषा लिखीनोट…………. भाई यह खबर कोटा है……… इसका फोटो भी है. ब्यूरो, नयी दिल्लीस्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आठ-नौ वर्षों में अपने अथक परिश्रम से न सिर्फ स्वास्थ्य क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है, बल्कि सफलता की नयी परिभाषा भी लिखी है. उनकी सफलता देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में आयी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के रूप में मौजूं है.उक्त बातें देश के पूर्व कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल विनोद राय ने कहीं. वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दिनों आयोजित ‘नेशनल कंसल्टेशन ऑन कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ’ में शिरकत करने देश भर से आये सिविल सोसाइटी के सदस्यों और जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करनेवाले विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे थे. पूर्व सीएजी ने एक दशक में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में आये सकारात्मक बदलाव पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसका श्रेय सिविल सोसाइटी और सरकार के प्रयासों और परस्पर सहयोग की भावना को दिया.उन्होंने कहा कि सरकार केवल योजनाएं लागू कर सकती है, उनमें आवश्यक सुधार या क्षेत्र विशेष के हिसाब से उसमें जरूरी बदलाव करा कर उनके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेवारी सिविल सोसाइटी व संगठन ही निभा सकते हैं, क्योंकि वे किसी खास क्षेत्र के लोगों और उनकी जरूरतों से भली-भांति परिचित होते हैं. यही नहीं, किसी सरकारी योजना पर ठीक से काम हो रहा है या नहीं, सिविल सोसाइटी को इस पर नजर रखने की जिम्मेवारी भी निभानी चाहिए.दो दिन के आयोजन में विनोद राय और अरुणा रॉय के अलावा, देश भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों, विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशकों और नोडल पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जनभागीदारी को एक जरूरी पहलू मानते हुए इसकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण कारकों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये.स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी कुछ होना बाकी : अरुणा रॉयइस मौके पर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर दशकों से बातें की जा रही हैं. इस पर काम भी हो रहा है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में जवाबदेही और नैतिकता की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा कि सरकार की सारी व्यवस्थाएं उनके हक, हित और हिफाजत के लिए हैं. इसलिए उन्हें इस व्यवस्था में पूरे अधिकार के साथ दखल देना होगा. तभी लोगों को व्यवस्था का समुचित लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
जन स्वास्थ्य से हो जनता का जुड़ाव : विनोद राय
सम्मेलन. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का कायाकल्प कर सफलता की नयी परिभाषा लिखीनोट…………. भाई यह खबर कोटा है……… इसका फोटो भी है. ब्यूरो, नयी दिल्लीस्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आठ-नौ वर्षों में अपने अथक परिश्रम से न सिर्फ स्वास्थ्य क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है, बल्कि सफलता की नयी परिभाषा भी लिखी है. उनकी सफलता देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement