21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री वासन तोड़ेंगे कांग्रेस से नाता

अपने पिता मूपनार की पार्टी टीएमसी को करेंगे बहालचेन्नई. कांग्रेस उच्च कमान के खिलाफ रुख कठोर करते हुए पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने शनिवार को संकेत दिये कि वह पार्टी से अलग हो रहे हैं और पूर्व तमिल मानीला कांग्रेस बहाल कर रहे हैं. वासन ने पूर्व विधायक वी ज्ञानशेखरन और वी शेखर […]

अपने पिता मूपनार की पार्टी टीएमसी को करेंगे बहालचेन्नई. कांग्रेस उच्च कमान के खिलाफ रुख कठोर करते हुए पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने शनिवार को संकेत दिये कि वह पार्टी से अलग हो रहे हैं और पूर्व तमिल मानीला कांग्रेस बहाल कर रहे हैं. वासन ने पूर्व विधायक वी ज्ञानशेखरन और वी शेखर समेत अपने समर्थकों से दूसरे दिन भी सलाह-मश्विरा करने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपनी अगली कार्ययोजना की घोषणा तीन नवंबर को करूंगा.’ उन्होंने नारा लगाया, ‘वलामना तामिलागम, वलीमयाना भारतम’ (खुशहाल तमिलनाडु, जीवंत भारत) जो उनके पिता जीके मूपनार ने 1996 में तमिल मानीला कांग्रेस की स्थापना के दौरान बनाया था. उन्होंने यह नारा लगा कर अपने अगले कदम के बारे में लोगों का शक-संदेह खत्म कर दिया.क्या है विवादवासन ने सदस्यता कार्ड के मुद्दे पर आलाकमान के अंदर के विवाद का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु में केवल कामराज और मूपनार की विरासत बुलंद कर आंदोलन (कांग्रेस) मजबूत किया जा सकता है.’ उन्होंने और तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटे ज्ञानादेसिकन ने आरोप लगाया था कि आलाकमान ने उन्हें कार्ड में कामराज और मूपनार की तसवीरें इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. बहरहाल, आला कमान ने इससे इनकार किया. वासन ने अपने समर्थकों ज्ञानादेसिकन और कोषाध्यक्ष सी थंगम के इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति को असामान्य बताते हुए कहा कि इसके बावजूद आरोपों से एआइसीसी का इनकार अस्वीकार्य है.इलानगोवन नये अध्यक्ष नियुक्तइवीकेएस इलानगोवन को तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह ज्ञानादेशिकन का स्थान लेंगे, जिन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के तमिलनाडु मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक ने घोषणा की कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इलानगोवन की इस पद पर नियुक्ति की है. इलानगोवन पहले भी तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह यूपीए-एक सरकार में राज्य मंत्री थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें