डीसी व एसपी ने किया पांडु का दौरापांडु(पलामू). पलामू उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को पांडु प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कलस्टर का निरीक्षण किया. साथ ही आम लोगों से मुलाकात कर उन्हें वोट के प्रति जागरूक किया गया. डीसी श्री झा ने कहा कि लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यदि मतदान के दौरान किसी के द्वारा धमकी दी जा रही है या प्रलोभन दिया जा रहा है, तो उसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दें. वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे इलाके, जहां कोई कमजोर व्यक्ति को कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति वोट देने से रोकता है या फिर उस पर अपना विचार थोपता है, तो ऐसे मामलों को भी गंभीरता से लेने को कहा गया है. बताया गया कि ऐसे मामलों पर प्रशासन की विशेष नजर है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिन इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है,वैसे इलाकों में विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया. साथ ही संबंधित बीडीओ व थानेदार को यह कहा गया है कि यदि ऐसा कोई कलस्टर है, जहां पहुंचने के लिए पथ नहीं है. उससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि उस दिशा में कार्रवाई हो सके. स्विप कार्यक्रम के बारें में भी लोगों को विस्तार से बताया गया. एसपी वाइएस रमेश ने सुरक्षा से जुड़े पहलू पर चर्चा की.
BREAKING NEWS
भयमुक्त हो कर मतदान करें : उपायुक्त
डीसी व एसपी ने किया पांडु का दौरापांडु(पलामू). पलामू उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को पांडु प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कलस्टर का निरीक्षण किया. साथ ही आम लोगों से मुलाकात कर उन्हें वोट के प्रति जागरूक किया गया. डीसी श्री झा ने कहा कि लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement