28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम की आठवीं को हैदरनगर में जंजीरी मातम

फोटो-02हुसपीएच01-जंजीरी मातम से लहूलुहान हुए शिया समुदाय के लोगहैदरनगर : पलामू. मुहर्रम की आठवीं को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत अब्बास अलहिस्सलाम व इबने अली अलहिस्सलाम की शहादत को याद किया. हैदरनगर के भाई बिगहा इमामबारगाह में मजलिस के बाद अलम के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में बच्चे, युवा व बुजुर्ग जंजीरी मातम […]

फोटो-02हुसपीएच01-जंजीरी मातम से लहूलुहान हुए शिया समुदाय के लोगहैदरनगर : पलामू. मुहर्रम की आठवीं को शिया समुदाय के लोगों ने हजरत अब्बास अलहिस्सलाम व इबने अली अलहिस्सलाम की शहादत को याद किया. हैदरनगर के भाई बिगहा इमामबारगाह में मजलिस के बाद अलम के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में बच्चे, युवा व बुजुर्ग जंजीरी मातम करते हुए भाई बिगहा चौक, रेलवे गुमटी, बाजार चौक होते हुए बभंडीह स्थित इमामबारगाह पहुंचे. वहां मजलिस की व शिरनी बांटी. जुलूस में लोग या हुसैन, या अब्बास की सदा लगा रहे थे. जंजीरी मातम कर रहे लोगों ने कहा कि उनके शरीर के ये जख्म किसी दवा के बगैर ही भर जाते हैं. जुलूस का नेतृत्व सैयद अयूब हुसैन व सैयद साबिर हुसैन कर रहे थे. जंजीरी मातम करनेवालों में शमीम हैदर, हैदर अली, रेहान अली, अख्तर हुसैन, मोहम्मद हसन, रविश हुसैन, सादाब हुसैन, मुन्ना हुसैन, मासूम हुसैन, बब्बन हुसैन, जुलफेकार हुसैन, तसलीम हुसैन, तनवीर हुसैन आदि शामिल थे. इस मौके पर मुंबई एवं मुजफ्फरपुर से दो ओलेमा भी हैदरनगर पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें