23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड रियलिटी……बिशुनपुर विधानसभा

एक फोटो है :31 गुम 11 में इस प्रकार पझरा पानी पीते हैं गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड का पोलपोल पाट गांव चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. पहाड़ पर स्थित यह गांव आदिम जनजाति बहुल है. यहां विलुप्तप्राय असुर जनजाति के लोग रहते हैं. सरकार ने इस गांव को मॉडल विलेज के […]

एक फोटो है :31 गुम 11 में इस प्रकार पझरा पानी पीते हैं गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड का पोलपोल पाट गांव चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. पहाड़ पर स्थित यह गांव आदिम जनजाति बहुल है. यहां विलुप्तप्राय असुर जनजाति के लोग रहते हैं. सरकार ने इस गांव को मॉडल विलेज के रूप में चिह्नित किया है, पर यहां विकास अभी दूर की कौरी है. आज भी इस गांव तक जाने के लिए बेहतर सड़क नहीं है. लोग पथरीली सड़कों से होकर गांव पहुंचते हैं. पेयजल की सुविधा भी यहां नहीं है. हिंडालको कंपनी ने इस गांव के लिए सिनटेक्स पानी टंकी उपलब्ध करायी थी, जो बेकार पड़ी है. आज भी यहां के लोग पझरा पानी पीते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गरमी के दिनों में होती है. नदी व कुएं सूख जाते हैं. उन दिनों असुर जाति के लोग नदी के किनारे गड्ढा खोद कर या फिर मिट्टी के टीले से गिरनेवाला पानी इकट्ठा करते हैं. उनके वर्तमान विधायक कौन है, यहां के लोग यह भी नहीं जानते. गरीबी से जूझते यहां के कुछ लोग बॉक्साइट कंपनी में मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहे हैं. गांव के विमलचंद्र असुर ने कहा कि सिर्फ चुनावों में ही नेताओं के दीदार होते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हमारा निर्णय है कि वोट उसे ही देंगे, जो गांव के विकास का वादा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें