विजय संकल्प सभा में महिलाओं ने लिया राज्य निर्माण का संकल्पफोटो- 1 से 4 कैप्सन- 1- शपथ लेते2-भीड, 3- नाटक. 4- सुदेश महतो राज्य का विकास आजसू का संकल्प(हेडिंग)सिल्ली/ मुरी. राज्य का विकास आजसू पार्टी का संकल्प है़ पार्टी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. हम विकास के सभी मानकों को सिल्ली में स्थापित करने की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. विकास के कई मानकों में सिल्ली पूरे राज्य के लिए उदाहरण बन चुका है़ क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उक्त बातें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कही. वे रविवार को पतराहातू में आयोजित पार्टी की विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक व सामाजिक जिम्मेवारी का एहसास है़ इसी जवाबदेही के तहत आधी आबादी को शिक्षित, संपन्न व सशक्त बनाने की तैयारी चल रही है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि पुरखों की कुरबानी के बाद झारखंड हमें मिला है. सिल्ली की माटी में राज्य का नेतृत्व करने की क्षमता है़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि सुदेश महतो के नेतृत्व में महिलाओं को ताकत मिली है. महिलाएं सशक्तीकरण की ओर बढ़ रही हैं. इससे पूर्व महिलाओं ने राज्य के निर्माण में ईमानदारी व निष्ठा से भागीदारी निभाने का संकल्प लिया. सभा में विधायक सुदेश कुमार महतो की पत्नी नेहा महतो, विधायक उमाकांत रजक, रामचंद्र सहिस, वर्षा गाड़ी, जिप सदस्य चितरंजन महतो, प्रखंड प्रमुख कमलनाथ मांझी, उपप्रमुख शीला साहू, वायलट कच्छप, शशिकला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. बिरसा मुंडा पर आधारित नाटक का मंचनकार्यक्रम के दौरान डॉ अजय मलकानी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की कुरबानी पर लिखी गयी नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय सिल्ली की छात्राओं समेत अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किया.
BREAKING NEWS
पतराहातू में हुई आजसू पार्टी की विजय संकल्प सभा, सुदेश बोले…ओके
विजय संकल्प सभा में महिलाओं ने लिया राज्य निर्माण का संकल्पफोटो- 1 से 4 कैप्सन- 1- शपथ लेते2-भीड, 3- नाटक. 4- सुदेश महतो राज्य का विकास आजसू का संकल्प(हेडिंग)सिल्ली/ मुरी. राज्य का विकास आजसू पार्टी का संकल्प है़ पार्टी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. हम विकास के सभी मानकों को सिल्ली में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement