नयी दरें लागू, पेट्रोल के दाम दो महीने में छठी बार हुए कम एजेंसियां, नयी दिल्लीपेट्रोल, डीजल और सस्ता हो गया है. पेट्रोल 2.41 रु पये, तो सरकार के नियंत्रण से मुक्त होने के बाद डीजल के दाम में भी 2.25 रु पये की कमी की गयी है. नयी दरें शुक्र वार आधी रात से लागू हो गयी हैं. कीमतों में यह कटौती राज्यों की वैट की दरों के अनुरूप अलग-अलग होगी. इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधनों के दाम में घट-बढ़ पर नजदीकी से नजर रखी जाती रहेगी. उसके अनुरूप भविष्य में दाम संशोधित किये जायेंगे. सरकार ने दो हफ्ते पहले ही डीजल के दाम बाजार के हवाले किये थे. तब भी डीजल के दाम में 3.37 रुपये की कमी की गयी थी. इस कटौती से पेट्रोल के दाम 16 महीने में सबसे कम और डीजल का साल भर पहले के स्तर पर पहुंच गया है. कू्रड आयल के दाम गिरेअंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल काफी सस्ता हो गया है. इसलिए पेट्रोल, डीजल के दाम कम किये गये हैं. ब्रेंट क्रूड का दाम दो हफ्ते पहले 82.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, जो चार साल में सबसे कम है. इस साल जून में इसका दाम 115 डॉलर था. बुधवार को ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. गैर रियायती सिलिंडर सस्ता : बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर (एलपीजी) का दाम भी 18.50 रुपये घट कर 865 रुपये रह गया. अगस्त के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में यह चौथी कटौती है. महंगाई से राहतइस कवायद से महंगाई से राहत मिलेगी. एग्री कमोडिटी की कीमतों में पांच फीसदी हिस्सा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट का होता है. ऐसे में डीजल की कीमतों में कटौती का सीधा असर महंगाई में गिरावट के रूप में भी देखने को मिलेगा. उधर, डीजल की कीमतों में गिरावट का फायदा देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी मिलेगा. चुनाव से पहले सौगातझारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले आम लोगों को यह सौगात मिली है. सूत्रों का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दाम में कटौती पर चुनावी आचार संहिता लागू नहीं होगी क्योंकि दोनों को ही सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जा चुका है .
पेट्रोल 2.41 और डीजल 2.25 रु पये हुआ सस्ता
नयी दरें लागू, पेट्रोल के दाम दो महीने में छठी बार हुए कम एजेंसियां, नयी दिल्लीपेट्रोल, डीजल और सस्ता हो गया है. पेट्रोल 2.41 रु पये, तो सरकार के नियंत्रण से मुक्त होने के बाद डीजल के दाम में भी 2.25 रु पये की कमी की गयी है. नयी दरें शुक्र वार आधी रात से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement