नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के आह्वान को 50 देशों का समर्थन मिल गया है. मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के दौरान अपने संबोधन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की वकालत की थी. अमेरिका, कनाडा और चीन समेत 50 देशों ने इसके समर्थन में संकल्प प्रारूप पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. यह संकल्प प्रारूप जल्द संरा सचिवालय को सौंपा जायेगा. भारत सरकार चाहती है इस साल के खत्म होने से पहले उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए. को-स्पॉन्सर्स की लिस्ट में एशिया के बड़े देश चीन, जापान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया शामिल हैं. इसके अलावा बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, ब्राजील और अर्जेंटीना भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संबंध में अपना समर्थन दे चुके हैं.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं ताकि यूएन में भारत की ओर से की गयी इस पहल को ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल सके. दुनिया के नेताओं के साथ मोदी की बातचीत में योग का कई बार जिक्र हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर के दौरान भी मोदी ने योग के फायदे बताये थे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को मोदी ने योग पर एक किताब भेंट की थी.
BREAKING NEWS
योग पर मोदी को मिला 50 देशों का साथ
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के आह्वान को 50 देशों का समर्थन मिल गया है. मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के दौरान अपने संबोधन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की वकालत की थी. अमेरिका, कनाडा और चीन समेत 50 देशों ने इसके समर्थन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement