28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायशुमारी के बाद कई दिग्गजों को टिकट मिलने की संभावना

दीपक, रांचीझारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गजों को पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने की संभावनाएं हैं. पार्टी के झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर संभावित प्रत्याशियों की विधानसभावार रायशुमारी भी की. रायशुमारी के बाद हटिया, गढ़वा, छतरपुर, लोहरदगा, रांची और अन्य […]

दीपक, रांचीझारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गजों को पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने की संभावनाएं हैं. पार्टी के झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर संभावित प्रत्याशियों की विधानसभावार रायशुमारी भी की. रायशुमारी के बाद हटिया, गढ़वा, छतरपुर, लोहरदगा, रांची और अन्य सीटों के लिए कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. गढ़वा से झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इससे पहले गढ़वा से पार्टी के डॉ साहू का नाम तय किया गया था. बाद में यह तय किया गया कि झाविमो विधायक ही पार्टी के सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं. इसी तरह छतरपुर से पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर को भी भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. ये पूर्व डीजीपी और पलामू से भाजपा सांसद बीडी राम के करीबी रिश्तेदार भी हैं. रांची से पार्टी एक बार फिर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक सीपी सिंह का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है. हटिया विधानसभा सीट के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि इस सीट पर झाविमो से आये अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेताओं ने टिकट के लिए अपना आवेदन दिया था. लोहरदगा से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक शीतल उरांव को भी पार्टी का कैंडिडेट बनाये जाने की प्रबल संभावना है. देवघर के मधुपुर से राज्य के पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने पत्नी को टिकट दिये जाने का आवेदन दिया है, पर इस पर अब तक सहमति नहीं बन पायी है. पार्टी की ओर से चाईबासा सीट से आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद को टिकट दिये जाने की संभावना है. इस तरह पहले चरण के चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से अधिकतर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये गये हैं. कांके विधानसभा सीट पर जिचराजधानी के कांके विधानसभा सीट से विधायक रामचंद्र बैठा को लेकर जिच बनी हुई है. विधायक श्री बैठा को उम्मीदवार बनाये जाने और किसी अन्य को टिकट दिये जाने पर मामला फंस गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस सीट पर संसदीय दल की बैठक में निर्णय ले लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें